स्मार्ट हलचल,बूढादीत| प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक सुल्तानपुर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत संबंधित गांव में यात्रा निकाली गई।
अभियान प्रभारी नसरू खान ने बताया कि धनवा नाले से यात्रा प्रारंभ होकर बनेठीया, बूढ़ादीत, टाकरवाड़ा होकर गुजरी एवं अंत में मंडावरा में यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया एवं सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
इस दौरान पूर्व पीसीसी सदस्य नसरू खान,ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत मीणा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गजानंद मीणा,लोकेश बांवता टाकरवाड़ा, प स सदस्य कृपाशंकर मीणा,महावीर मीणा,कमलेश नागर,चोथमल मीना,इंजमाम,राकेश मालव,मुकुट मालव,सुगनाबाई मेघवाल,जगन्नाथ प्रजापति,बलराम बेरवा,सरपंच मोहनलाल वर्मा,सुरेंद्र पहाड़िया,पूर्व सरपंच दीपक मेघवाल,हनुमान यादव,जगदीश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उजाड़ा क्षैत्र में पहुंची हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
RELATED ARTICLES