Homeभीलवाड़ाजेएसजी संगिनी भीलवाड़ा मेन ग्रुप ने लगाए परिंडे, 300 किए वितरण

जेएसजी संगिनी भीलवाड़ा मेन ग्रुप ने लगाए परिंडे, 300 किए वितरण

भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा द्वारा नभ में विचरण करने वाले निरीह मूक पक्षियों के लिए दाना ओर भीषण गर्मी में उनकी सुरक्षा के लिए पीने के लिए आरसी व्यास कॉलोनी व काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवनके बाहर वितरण किए गए।

संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन की अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने बताया की परिंडे सुशीला कोठारी के सहयोग से वितरण किए गए।
इस दौरान जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मैन अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू सचिव सुनील नाहर, उपाध्यक्ष निर्मल ख़ज़ांची, कोषाध्यक्ष प्रदीप साँखला, जोइंट सेक्रेटरी सीए नवीन वागरेचा, मनीष बंब, भुपेंद्र पगारिया, सुरुचि कोठारी, ममता जैन, मनीषा ख़ज़ांची, जिम्मी जैन ,ज्योति साँखला, दीपा सिसोदिया, रजनी डोसी, सोनल मेहता, जूली सूर्या, सोनल नाहर, मीरा चंडालिया, सन्तोष देवी सिंघवी ,प्रियंका चौधरी, शकुन्तला साँखला ,खुशबू खटोड, चेतना चपलोत,नीतू डूगरवाल , अनिता डांगी, , प्रीति बोहरा, अंजना ओर्डिया, दर्शना सिंघवी, निर्मला डोसी,आशा चोधरी, गुणमाला जैन, मधु लोढ़ा ,अरुणा पोखरणा निर्मला बुलिया , कुसुम श्री श्री माल आदि कई महिलायें उपस्थिति थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES