भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी मैन भीलवाड़ा ग्रुप की कार्यकारिणी बैठक मैन सेक्टर शास्त्री नगर निवास शास्त्रीनगर मैं आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई।अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू ने गत दिनों आयोजित हुई संगिनी भीलवाडा की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए आया व्यय की जानकारी दी एवम सभी के अतुलनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी की सराहना की एवम भविष्य में भी सभी के प्रेम सहयोग समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा दी।
संगिनी ग्रुप की सेक्रेटरी सीमा नाहर ने कार्यकारिणी का आगे का एजेंडा बताते हुए आगामी कार्य योजना की रुपरेखा बताइ व ग्रुप के नए नियमों से अवगत कराया जिसमे समय की पाबंदी और अनुशासन पर विशेष जोर दिया साथ ही सभी को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सभी पदाधिकारियों को अपने – अपने कर्तव्य को समझाते हुए उन्हें अपना कार्यभार पूर्ण निष्ठा से करने का आग़ाज़ किया गया ।
ग्रुप के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की आगामी 9 अप्रैल को संगिनी मेवाड़ रीजन के गणगौर कार्यक्रम में उदयपुर जाने की रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यकारी सदस्या गुणमाला बोहरा ने बताया की उपाध्यक्ष मनीषा खजांची सहमंत्री सुरुचि कोठारी, दीपा सिशोदिया अरुणा जी पोखरणा, रविता जैन प्रियंका चौधरी जिम्मी बागचार, टीना जैन विधि जैन सोनल मेहता आदि उपस्थिति थी ।