HomeArchitectureमंगरोप पुलिस नें पासे पर दांव लगाते 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया,...

मंगरोप पुलिस नें पासे पर दांव लगाते 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जुआ राशि व 7 वाहन जप्त

मुकेश खटीक
मंगरोप।जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा के सुपरविजन में डॉ.विवेक हरसाना के नेतृत्व में लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान मुखबीर की सुचना पर टीम का गठन किया गया।रविवार को मंगरोप थानाधिकारी को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि गुवारडी में स्थित फार्म हाउस में पासों पर दांव लगा कर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है।जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता व डीएसटी टीम के साथ फार्म हाउस पर दबिश दी गई जहां पर 12 व्यक्ति तनवीर खान,सिकन्दर,नन्द किशोर,मौहम्मद जाहिद,फिरोज खान,रतनलाल,मोहम्मद इकनाल,मुख्तयार अहमद,बाबू खां,कैलाश चन्द्र,मोहम्मद रहिस खान,प्यारचन्द जो आपस में घेरा बनाकर पासों पर रूपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।मौके से 1,02,360 रूपये की राशि बरामद कर तनवीर खान पुत्र हनी सहमत खान उम्र 34 साल निवासी जूना बाजार,चित्तौडगढ,सिकन्दर पुत्र शौकत अली उम्र 34 साल निवासी बिगोद,नन्द किशोर पुत्र कन्हैया लाल माहेश्वरी उम्र 46 साल निवासी बस्सी,मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद सद्दीक उम्र 32 साल निवासी गुलनगरी सांगानेरी गेट,फिरोज खान पुत्र उमर खान उम्र 34 साल निवासी छिपा मोहल्ला देहली गेट चित्तौडगढ,रतन लाल पुत्र सत्यनारायण पण्डिया उम्र 35 साल निवासी बस्सी,मोहम्मद इकनाल पुत्र मोहम्मद सद्दीक उम्र 28 साल निवासी गुल अली नगरी भीलवाडा,मुख्तयार अहमद पुत्र मुश्ताक अली उम्र 45 साल निवासी मौमिन मोहल्ला गुलमण्डी भीलवाडा,बाबू खां पुत्र अकबर खां उम्र 42 साल निवासी तेजाजी चौक भीलवाडा,कैलाश चन्द्र पुत्र देवी लाल खटीक उम्र 48 साल निवासी जूना बाजार चित्तौडगढ,मोहम्मद रहिस खान पुत्र लतिफ खान उम्र 33 साल निवासी छिपा मोहल्ला गुर्जर बस्ती चित्तौडगढ,प्यारचन्द पुत्र नानू राम खटीक उम्र 51 साल निवासी गांधीनगर चित्तौडगढ आदि को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के कब्जे से 4 मोटरसाईकिल जब्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये थे टीम में शामिल -:
जोगेन्द्र सिंह,हैड कानि.उषाराम,करण सिंह,कानि.रूपसिंह,सांवर सिंह,राकेश कुमार ढाका,सुरेश कुमार,सचिन कुमार आदि गठित टीम के सदस्य थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES