Homeभीलवाड़ानई आबादी के समीप जंगल में लगी आग,ग्रामीणों की सूझबूझ से टला...

नई आबादी के समीप जंगल में लगी आग,ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

मंगरोप।कस्बे की नई आबादी के समीप स्थित वन विभाग के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया और दमकल के पहुंचने से पहले घरेलू बर्तनों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ रोड पर नई आबादी के पीछे स्थित जंगल में झाड़ियों में आग लगी थी।तत्परता दिखाते हुए ग्रामीण सद्दीक मोहम्मद रंगरेज ने सबसे पहले दमकल को सूचना दी। इसके बाद अन्य ग्रामीणों के सहयोग से अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।आग ढलान वाले क्षेत्र में झाड़ियों में लगी होने के कारण दमकल वाहन को मौके तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।समय रहते आग बुझा लेने से बड़ा हादसा टल गया,क्योंकि घटनास्थल से महज 10 मीटर की दूरी पर रिहायशी इलाका स्थित था।आग फैलने की स्थिति में भारी नुकसान की आशंका थी।वहीं पास ही स्थित एक बाड़े में बकरियां व अन्य मवेशी बंधे हुए थे, जिन्हें सद्दीक मोहम्मद रंगरेज ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।आग की लपटें बाड़े तक पहुंच गई थीं,लेकिन समय पर कार्रवाई से जन-धन की हानि नहीं हुई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES