लक्ष्मण मेघवंशी
खजूरी । शक़्करगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा पंचायत के नया नगर मे एक बच्ची गुरुवार शाम खेलते वक्त लापता हो गई जिसको लेकर सम्पूर्ण प्रशासन सख्ते मे आया, वही आस पास के गावों मे सोशल मिडिया के जरिए यह खबर आग की तरह फेल गई जिसके बाद बच्ची के अपहरण की आशंका के चलते रात मे हर मोड़ पर नकाबन्दी की गई, शुक्रवार सुबह स्कवाइड टीम सिविल डिफेन्स टीम सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची, वही खोजी श्वानो के आधार पर कुए की लोकेशन सामने आई शक के जरिये सर्च टीम जवान गहरे कुएं मे ऑक्सीजन मास्क लगा कर उतरे लेकिन निराश होकर बाहर निकले कुएं में सर्च करने के लिए तीन मोटर लगाकर लानी तोड़ा गया । इस दौरान ग्रामीण जंगल मे ढूढ़ने निकले तो लापता बच्ची जंगल में रोते हुए अकेली मिली जिसके मिलने पर गांव मे ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, साथ ही प्रशासन नें भी राहत की सांस ली वही माँ की आँखों से खुशी के आसू फुट पड़े । बच्ची पूरी रात जंगल मे ही बैठी रही शुक्रवार सुबह बच्ची के मिलने के खबर के बाद बच्ची की कुशलक्षेम पूछने के लिए ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा ।