Homeभीलवाड़ाजंगल में बकरियां चराते वृद्ध की संदिग्ध मौत,बेटे ने जताई हत्या की...

जंगल में बकरियां चराते वृद्ध की संदिग्ध मौत,बेटे ने जताई हत्या की आशंका—एफएसएल टीम ने किया मौके का निरीक्षण

मुकेश खटीक
मंगरोप।गुरुवार दोपहर तख्तपूरा के पास स्थित एयरस्ट्रिप के पीछे जंगल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक वृद्ध व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला।जानकारी के अनुसार,गणेशपुरा(तहसील गंगरार)निवासी सोहनलाल गाडरी (70) रोज की तरह बकरियां चराने के लिए जंगल गए थे।दोपहर करीब 1 बजे उनका बेटा देवी लाल गाडरी पिता के लिए चाय लेकर मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता मूर्छित अवस्था में जमीन पर पड़े हैं।यह दृश्य देखकर बेटे के होश उड़ गए।उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और अन्य चरवाहे मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही सीओ सदर आईपीएस माधव उपाध्याय तथा हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए।थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वृद्ध की मौत हृदयाघात (हार्ट अटैक) से होने की आशंका है, हालांकि मृतक के बेटे देवी लाल ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।युवा कांग्रेस नेता छोटू गुर्जर झुपड़ा ने बताया कि सोहन गाडरी पिछले कई वर्षों से रोजाना इसी इलाके में बकरियां चराने जाया करते थे और वे स्वस्थ भी थे,ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।

IMG 20251113 192228
Oplus_16908288
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES