बिजोलिया : थाना क्षेत्र देरोली गाँव में जंगलों में भैंस चराने गए एक बुजुर्ग को बदमाशों ने घेर बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया । बदमाशों ने बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से डरा धमका पहने हुए आभूषण लूट लिए । देरोली निवासी 70 वर्षीय पीड़ित मोहनलाल पिता कालू अहीर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार को वो गाँव से भेसे लेकर जंगल की तरफ़ जा रहा था । इस दौरान रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और बंदी बनाकर कुल्हाड़ी से वार किया । बदमाशों ने उसके दोनों हाथो में पहने चाँदी के आधा किलो वज़नी कड़े एवं दोनों कानो की 1 तोला वज़नी सोने की मरकिया ले गए । कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग के हाथ एवं पैर के चोट लगी है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।