Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगजूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) परीक्षा एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जारी

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) परीक्षा एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक (JT) और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT) परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब आधिकारिक SSC क्षेत्रीय वेबसाइटों से या ssc.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि टियर 1 परीक्षा के लिए हाॅल टिकट जारी किया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 312 पदों को भरा जाना है. चयन टियर 1, टियर 2 परीक्षा, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा. आयोग ने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक 2 दिसंबर को एक्टिव किया था.

डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.
  • अब हिंदी ट्रांसलेटर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • लाॅगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

SSC JHT Exam 2024: क्या है परीक्षा पैटर्न?

पेपर I में सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा का समय दो घंटे का होगा. एग्जाम में 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 में केवल बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. वर्णनात्मक एसएससी जेएचटी पेपर में एक निबंध और अनुवाद शामिल होगा. पेपर 2 की परीक्षा 200 नंबरों की होगी. एग्जाम के जरिए जूनियर, सीनियर और जूनियर हिंदी अनुवादकों के 312 पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चली थी.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES