खेलो इंडिया जूनियर महिला स्विमिंग सीरीज में
निधि और स्वस्ति कवर ने जीते नकद पुरस्कार
मोनू सुरेश छीपा।
स्मार्ट हलचल/200 मि बेक स्ट्रोक में तृतीय स्थान पाने पर 4000 रु की राशि और स्वस्ति कंवर ने 200 मि बटर फ्लाई में चतुर्थ स्थान पाने पर 3000 रु की नकद राशि जीती
शाहपुरा से अनुष्का लक्षकार ,मिष्टी शर्मा , अंशिका दाधीच,स्वाति मु मुंडेतिया,प्रियंका ,रामघनी कहार ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया !
खेलो इंडिया जूनियर महिला स्विमिंग सीरीज 2023 राउंड 2 की प्रतियोगिताएं दिनांक 29 एवं 30 मार्च 2024 को उदयपुर में आयोजित हो रही है।
यह जानकारी जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलिया ने दी हैं !