Homeराजस्थानकोटा-बूंदीईद से एक दिन पहले जुरहरा के बाजार हुए गुलजार

ईद से एक दिन पहले जुरहरा के बाजार हुए गुलजार

ईद से एक दिन पहले जुरहरा के बाजार हुए गुलजार

बुधवार की सुबह से रात तक बाजारों में रही भारी भीड

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा/जिला डीग/स्मार्ट हलचल/एक महीने तक चलने वाले रमजान के महीने के बाद ईद का त्यौहार आज जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीणांचल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर गत कई दिनों से मुस्लिम समुदाय के घरों में से तैयारी चल रही हैं। सभी के चेहरों पर पर्व की खुशी है और लोग बाजारों में कई दिनों से जमकर कपड़ा, किराना व मिठाइयों की खरीददारी कर रहे हैं। बुधवार को पूरे क़स्बे में जाम के हालात रहे। क़स्बे के चौपड़ा बाजार, मैंन बाजार सहित सभी बाजारों में दुकानों पर काफी भीड़भाड़ देखी गई। गौरतलब है एक महीने के रमजान के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है जो खुशियों की बड़ी सौगात है। ईद सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का पर्व है। सभी आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देते हैं। इस पर्व को अनुशासन के साथ मनाए जाने की परंपरा रही है। रमजान महीने में दिन भर रोजा रखते हैं एवं शाम में निर्धारित समयानुसार इफ्तार करते हैं। इस वर्ष मार्च व अप्रैल महिने में रमजान होने से लोगों में थोडी राहत रही। कम गर्मी रहने के कारण रोजेदारों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पडा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES