Jurhara Police Permanent Warranty
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा|जिला डीग:स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक स्थाई वारंटी को सहसन चौराहा कस्बा जुरहरा से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थाई वारंटियों की तलाश के लिए जुरहरा थाने से एएसआई रमेशचन्द मय जाप्ता के सहसन, बमनवाडी, खैराबा, अमरूका, सोमका पहुंचे। जहां मुखबीर से सूचना मिली कि जुरहरा थाने का स्थाई वारण्टी सहसन चौराहा जुरहरा पर खडा हुआ है उक्त सूचना पर एएसआई मय जाप्ता के सहसन चौराहा पहुंचे जहां से कामस पुत्र अब्दुल गफूर उम्र 46 साल जाति मेव निवासी ग्राम सहसन थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है।