भीलवाड़ा । कोर्ट से ज्यादा से ज्यादा और त्वरित सजा दिलाने के लिए हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर और खतरनाक प्रवृति और जो समाज में अपराध के जरिए भय व्याप्त करते हैं ऐसे अपराधियो के मामलो को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया की न्यायालय में विचाराधीन मामलो को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है और उन मामलों को केस ऑफिसर स्कीम में लिया है । इसके लिए जिला कार्यप्रणाली शाखा को उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए है । भीलवाड़ा जिले के हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर और खतरनाक प्रवृति वाले अपराधियो को न्यायालय से ज्यादा से ज्यादा और त्वरित सजा मिल सके इसके लिए पुलिस विभाग ने एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया है जो मामले में सुनवाई के दिन न्यायालय में उपस्थित रहकर अभियोजन अधिकारी से समन्वय स्थापित करके मामले के गवाहो को नियत तारीख पर पेशी के लिए कोर्ट में बुलवाकर बयान दर्ज करवाएंगे जिससे मामले में प्रभावी कार्यवाही हो सकेगी । जिन आरोपियों के मामले केस ऑफिसर स्कीम के तहत लिए गए है उनमें जयप्रकाश उर्फ टोनिया लेबर कॉलोनी, मुरली उर्फ राहुल कुमावत रूपाहेली खुर्द मांडल हाल बापूनगर, जगदीश कुमावत निवासी हरिपुरा, मनीष जाट पांसल, पूरण गुर्जर नागा का बाडिया करेड़ा, जीतू उर्फ जितेंद्र गुर्जर मुंडला थाना अफजलपुर मंदसौर हाल रेह थाना करेड़ा, सिकंदर उर्फ लॉटरी कांवखेड़ा कच्ची बस्ती, कमलेश खाती सुभाष नगर, गोपाल गुर्जर थाना जीपिया थाना मांडल के नाम शामिल है ।