प्रह्लाद साहू
शाहपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय नगर अभ्यास वर्ग गांधीपूरी आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें जिला संयोजक रौनक हिंगड़, जिला सहसंयोजक विक्रम सिंह कानावत, जिला छात्रा प्रमुख यशोदा मंडोवरा,प्रदीप चन्नाल,काजल झंवर, का प्रवास रहा जिसमें संगठन की रीति नीति संगठन के बारे में बताया, इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन, नरेंद्रप्रताप सिंह राठौड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बलराम धाकड़, एसएफडी जिला सहसंयोजक विकास मूंदड़ा उपस्थित रहे। जिला संयोजक रौनक हिंगड़ ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नगर मंत्री लोकेश कहार, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष जयकरण दिया, व जिला सहमहाविद्यालय प्रमुख रवि बेरवा को नियुक्त किया गया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |