बिजौलियां : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा शनिवार को कस्बे में पहुची । जिसका विधायक गोपाल खंडेलवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा सहित गायत्री परिवार ने स्वागत किया । इस दौरान विधायक ने ज्योति कलश यात्रा
की पूजा अर्चना कर कस्बे में भ्रमण यात्रा शुरू की ।शक्तिपीठ व्यवस्थापक भंवरलाल बागड़ी ने बताया कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 में अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किया था।इसी दीप के समक्ष गायत्री मंत्र के 24 लक्ष के 24 पुरश्चरण किए थे।साथ ही माताजी भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष भी हैं।इस अवसर पर पूरे देश में गायत्री परिवार द्वारा ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही हैं। कलश यात्रा के दौरान पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा, अभिषेक सर्वा , लोकेश कुमार पुरोहित , वैभव पुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे ।