11 ग्राम पंचायतों की 400 महिलाओं की सहभागिता, महिला सशक्तिकरण और योजनाओं के लाभ पर दिया गया जोर
आकोला, स्मार्ट हलचल। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत कोटड़ी ब्लॉक के बड़लियास क्लस्टर में ज्योति राजीविका सर्वांगीण सहकारी समिति की आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
आमसभा में मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह बेलवा और विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, प्रशासक प्रकाश रैगर, सचिव भेरूलाल गुर्जर, तथा प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित कुमार जोशी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि करण सिंह बेलवा ने अपने संबोधन में राजीविका योजना और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक महिलाओं को इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने महिला सशक्तिकरण और जिला परिषद से संचालित योजनाओं से लाभ लेने पर जोर दिया।
इस अवसर पर रूडसेट संस्थान के डायरेक्टर रवि टेलर ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी ने राजीविका योजना की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं को समूह से जुड़कर नवाचार कार्य करने की प्रेरणा दी।
क्लस्टर मैनेजर प्रतिभा सुखवाल और अकाउंटेंट प्रेम शर्मा ने क्लस्टर की गतिविधियों और आमसभा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक इंचार्ज मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस आमसभा में 11 ग्राम पंचायतों की लगभग 400 महिलाओं ने भाग लिया।
क्लस्टर के पदाधिकारियों में प्रीति जोशी (अध्यक्ष), कोषाध्यक्ष, सचिव, क्लस्टर मैनेजर प्रतिभा सुखवाल, अकाउंटेंट प्रेम शर्मा, डीईएस कोयल प्रजापत, कृषि संसाधन व्यक्ति दशरथ कुमार साहू, लाइवस्टॉक पर्सन कालू लाल रैगर सहित कृषि सखी व पशु सखी भी उपस्थित रहे।


