Homeभीलवाड़ामहात्मा ज्योतिबाफुले व डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता

महात्मा ज्योतिबाफुले व डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता

बीगोद@ स्मार्ट हलचल/कस्बे के त्रिवेणी चौराहा पर महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी शाखा मांडलगढ़ के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 8 बजे विधायक गोपाल खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलन से किया। रक्तदान शिविर सांय 5 बजे तक चला जिसमे 251 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से मनुष्य स्वस्थ भी रहता है और उनके रक्त के एक-एक कतरे से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। मंत्री जाट ने शिविर में आए रक्त वीरों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में रक्त वीरों ने जरूरतमंद लोगों के लिए अपना रक्तदान किया। शिविर में कांग्रेस नेता प्रद्युमन सिंह, प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा, पूर्व प्रधान कैलाश मीणा, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट, जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट, पँचायत समिति सदस्य धनराज जाट, युवराज सिंह, पूर्व उप प्रधान मुबारिक लोहार, भेरू लाल जाट, नगर पालिका पूर्व चैयरमैन जफर टॉक सहित सोसायटी सदस्य मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES