Homeराजस्थानअलवरज्योतिबा राव फुले जयंती आज

ज्योतिबा राव फुले जयंती आज

ज्योतिबा राव फुले जयंती आज

बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के अम्बेडकर भवन में आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। दुलीचंद सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीराम मीना मानव विकास मंच होंगे तों वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी लाल सैनी उपाध्यक्ष नगर पालिका बानसूर करेंगे। इस दौरान सीताराम बेरवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं विचारक ,वक्ता हरि नारायण बेरवा अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अत्याचार निवारण समिति विशिष्ट अतिथि गजसिंह मीना महासचिव राष्ट्रीय मीणा महासभा , विशिष्ट अतिथि गोविंद राम अध्यक्ष महापुरुष समारोह समिति मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर श्रीराम और बंसी प्रेमी पार्टी जयपुर द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले का गुणगान किया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES