Homeभीलवाड़ाकान खोलकर सुन लो सरपंच साहेब ग्रामीणों की पुकार, मत करो हमें...

कान खोलकर सुन लो सरपंच साहेब ग्रामीणों की पुकार, मत करो हमें दरकिनार

गुरला क्षेत्र स्थित सेथुरिया ग्राम पंचायत के सोपुरा गांव के लोगों की परेशानी पर ग्राम पंचायत नहीं दे रही ध्यान

सोपुरा में नालियां नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर, कीचड़ से लोग परेशान

गुरला । क्षेत्र के सेथुरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित सोपुरा गांव में नालियों के अभाव में सड़क पर कीचड़ होने से कस्बावासी भयंकर परेशान हैं। वैसे ही बिन बरसात के भी कीचड़ व नालियों का गंदा पानी सड़क पर इतना भरा रहता हैं कि क्या स्कूली बच्चे, क्या महिलाएं, तो क्या आमजन राह में से इनका निकलना बहुत मुश्किल होता हैं क्यों कि सड़क पर कीचड़ भरे होने से उसमें से निकलने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहनो से और अधिक परेशानी उठानी पड़ती हैं ऐसे में कीचड़ भरे इस रास्ते से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। सोपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को उनकी इस जंन समस्या से कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला हैं। जिसके चलते सोपुरा कस्बावासियों में ग्राम पंचायत प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ भारी रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोपुरा में आम रास्ते पर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मुख्य मार्ग पर बारहो मास कीचड़ युक्त गंदा पानी का भराव बना रहता हैं। जिसमें से अल सुबह विद्यार्थियों को भी कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता हैं। ऊपर से बरसात के मौषम में सड़क और अधिक गंदे पानी व कीचड़ से जलमग्न हुई पड़ी हैं। वही कीचड़ से लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। तो घरों का गंदा का पानी सड़क पर भर रहा हैं। ऊपर से उस पानी मे मच्छरों का लार्वा पनप रहा हैं वही गंदे पानी से भयंकर दुर्गंध के चलते ग्रामीण नाक बंद करने निकलने को मजबूर हैं। ऐसे में मौषमी बीमारियां फैलने का भय बना हुआ हैं। ऐसे में।कानपुरा, तकड़ीया, दोलपुरा, ढाणी, पहुंना, गाडरमाला, चांवडेरी गांवों के लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। सोपुरा के ग्रामीणों ने सम्बंधित प्रसाशन से गांव के रास्तों को अविलम्ब सही कराने की मांग की हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES