राजेश कोठारी
करेडा । थाना क्षेत्र के सिजाडी का बाडिया गावं मे करीब ढाई महिने पहले युवक की संदिग्ध मौत को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर करेडा पुलिस थाना में नौ लोगों के खिलाफ संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिजाडीं का बाडिया निवासी पुजा पत्नि बुघर गुर्जर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 18 अगस्त 2025 को वह अपने पीहर गई हुई थी इस दौरान रात्रि करीब 10 बजे ससुराल से फोन आया और उसे बताया कि बुघर गुर्जर की तबीयत खराब है जिस पर वह ससुराल सिजाडीं का बाडिया घर पहुंची तो उसे बताया कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई शव का जल्दबाज़ी में अन्तिम संस्कार करने के लिए श्मशानघाट ले गए जहाँ पर ग्रामीणों ने बुघर गुर्जर के गले में निशान देखकर गला घोटकर हत्या की आशंका जताई तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने फोटो लेकर विडियो भी बनाया। इतना ही नही मेरे पास रखे जेवरात भी मेरे को डरा धमका कर व मारपीट करते हुए मेरे से छीन लिए। और कुछ दिनो बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पुजा को डरा धमका कर व जबरदस्ती करेडा तहसील मे लाकर उसके नाम पर चल रही फैक्ट्री की पावर आफ अटार्नी और रजिस्ट्री अपने नाम कराने की कोशिश की लेकिन वहां पर पुजा की तबीयत खराब होने से रजिस्ट्री नही हो सकी। पुलिस ने मृतक के पिता छीतर मल गुर्जर, माता सोनी देवी, भाई मिठु लाल, धरमेश, भाभी लक्ष्मी देवी, काका ईश्वर गुर्जर, काकी चांदी देवी, निवासी सिजाडीं का बाडिया, भागु गुर्जर, भैरु गुर्जर निवासी गोवर्धनपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं इस मामले की पुलिस जांच कर रही है ।


