—->विजेता उप विजेता कबड्डी टीम को नगद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट पलाई कस्बे में वीर तेजाजी मंदिर परिसर में वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति व संकल पंचो की ओर से तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय विशाल मेले के उपलक्ष में तीसरे दिन दो दिवसीय कबड्डी, प्रतियोगिता संपन्न हुई।क्रीड़ा सचिव पवन धाकड़ ने बताया की कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेलें गए, कबड्डी का फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक मैच बोरखंडी कला व ककोड़ टीम के बीच खेला गया, कबड्डी के फाइनल मुकाबले में बोरखंडी टीम ने ककोड़ टीम को करारी शिकस्त देकर बोरखंडी टीम रही विजेता,
समापन समारोह के मुख्य अतिथि चारभुजा नाथ मंदिर समिति अध्यक्ष शेरसिंह सोलंकी, अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुदामा मीना ने की, विशिष्ट अतिथि रामापीर समिति अध्यक्ष आसाराम धाकड़, भूतेश्वर महादेव समिति अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, गोठिया कमलेश गुर्जर आदि रहे,
समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रथम विजेता टीम को समिति की ओर से ₹11000 का नगद पुरस्कार, उपविजेता टीम को 5100 रु का नगद पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह, माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया,
कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता और विजेता खिलाड़ियों को मेरा युवा भारत की ओर से मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया, कबड्डी प्रतियोगिता में पलाई, नैनवां, उनियारा, सोनवा, ककोड़, लक्ष्मीपुरा, रघुनाथपुरा, बोरखंडी कला सहित टोंक व बूंदी जिले की टीमों ने भाग लिया,
इस अवसर समिति अध्यक्ष सुदामा मीना, राजूलाल धाकड़, पवन धाकड़, बाबूलाल धाकड़, शा. शि. धर्मराज मीणा, आशाराम मीना, जगदीश फोजी, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, पलाई चौकी इंचार्ज रमेश बेरवा, रमेश चंद, गिर्राज धाकड़, बालकृष्ण शर्मा, शाहरूख खां, सुरेन्द्र जैन, हरिराम खींची, दीपक संधावा, मनीष गुर्जर, सतीश नामा, रामकिशन गुर्जर सहित खिलाड़ी एवम ग्रामीण मौजूद।