—->जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उनियारा ब्लॉक का रहा दबदबा।
—->विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
स्मार्ट हलचल/ महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट पलाई कस्बे में मेरा युवा भारत केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई,जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर व लेखाकार रोहिल सिंह ने बताया की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्योजी लाल धाकड़ के नेतृत्व में कबड्डी, रस्साकसी, 100 व 400 मीटर दौड़ में उनियारा ब्लॉक के 32 खिलाडियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना पूरे जोश के साथ दमखम दिखाया गया,
कबड्डी के सेमीफाइनल में पलाई, उनियारा व टोडारायसिंह की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पलाई टीम विजेता रही, कबड्डी का फाइनल मुकाबला पलाई, उनियारा व निवाई टीम के बीच खिलाड़ियों ने अपने पूरा जोश व दमखम के साथ खेला गया, कबड्डी में पलाई, उनियारा टीम ने निवाई टीम को करारी शिकस्त देकर जीत अपने नाम दर्ज ली, उनियारा ब्लॉक की पलाई टीम जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रही, रस्साकसी में महीला वर्ग में राजकीय उमावि पलाई, उनियारा व बरोनी टोंक के बीच खेला गया, जिसमें विजेता बरोनी टोंक रही, वही उपविजेता राजकीय उमावि पलाई, उनियारा टीम रही, 400 मीटर महीला वर्ग में प्रियांशी धाकड़ प्रथम विजेता रही, वहीं दितीय स्थान पर अंचेता धाकड़ ने हासिल किया, 100 मीटर दौड़ में दितीय स्थान पर रीना सैनी ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर सुमन मीना ने प्राप्त किया, बाद में अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया, जिला स्तर पर विजेता व उपविजेता रहने पर खिलाड़ियों ने अपने गांव, स्कूल, ब्लॉक व जिले का नाम रोशन किया, इस अवसर पर कप्तान जयसिंह गुर्जर, मुबारक खां, विशाल गुर्जर, शुभम धाकड़, दिनेश गुर्जर, अंकित गुर्जर, समीर लाला, दीपक धाकड़, अंकित प्रजापत, प्रियांशी धाकड़, सुमन मीना, काली धाकड़, प्रीति सैन, अंजली सैन, रचना चोपदार, तन्नू सैन गोविंद राणा, बुद्धिप्रकाश धाकड़, आदि खिलाड़ी एवं युवा मण्डल सदस्य मौजूद थे,


