सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में ग्राम वासियों के द्वारा रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार रात्रि से हुई । सांवरमल जाट ने बताया कि बनकाखेड़ा गांव में रात्रि कालीन श्री देव कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन रविवार से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ, पहला मुकाबला बड़ला बनाम कोटड़ी के बीच खेला गया, जिसमें बड़ला 13 अंकों से विजेता रही । दूसरा मुकाबला खटवाड़ा बनाम अगरपुरा के बीच खेला गया, जिसमें खटवाड़ा 7 अंकों से विजेता रही । तीसरा मुकाबला श्रीनगर कोदूकोटा बनाम कालिरडिया के बीच खेला गया, जिसमें श्रीनगर कोदूकोटा 5 अंको से विजेता रही । प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹5100 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।