सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में ग्राम वासियों के द्वारा रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मगलवार रात्रि को चार मुकाबले खेले गए, जिसमें भीलवाड़ा, लखमणियास, रूपाहेली व हलेड़ विजेता रही । सांवरमल जाट ने बताया कि बनकाखेड़ा गांव में रात्रि कालीन श्री देव कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा, तीसरे दिन मंगलवार रात्रि को पहला मुकाबला भीलवाड़ा बनाम ककरोलिया माफी के बीच खेला गया, जिसमें भीलवाड़ा 11 अंकों से विजेता रही । दूसरा मुकाबला गेगा का खेड़ा बनाम लखमणियास के बीच खेला गया, जिसमें लखमणियास 8 अंकों से विजेता रही । तीसरा मुकाबला राणा रुपाहेली बनाम रीठ के बीच खेला गया, जिसमें रुपाहेली 10 अंको से विजेता रही । चौथा मुकाबला हलेड़ बनाम कांदा के बीच खेला गया, जिसमें हलेड़ 22 अंकों से विजेता रही ।।