शाहपुरा@(किशन वैष्णव )राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया में चल रही अजमेर संभाग स्तरीय 14 वर्ष छात्र वर्ग क्रीड़ा एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने दमदार प्रदर्शन किया।कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खेड़ा रास ब्यावर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सांकड़ा विजेता रहा जबकि राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मांडल देवा (डेगाना, नागौर) उपविजेता बना।साहित्यिक प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।संस्कृत शब्द अंताक्षरी शिवराज गुर्जर व बबलू बलाई (सांकड़ा) प्रथम, आर्य सेन व राहुल बेरवा द्वितीय,हिंदी अंताक्षरी देवराज कुमावत व विष्णु कुमावत सांगरिया) प्रथम, रवि भांड व सचिन प्रजापत द्वितीय।संस्कृत वाद-विवाद पक्ष देवराज कुमावत सांगरिया) प्रथम, रवि भांड (मालपुरा