सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के लखमणियास गांव में आयोजित रात्रिकालीन वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता के पांचवें दिन बुधवार रात्रि को तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें बूंदी व सोपुरा की टीमें विजेता रही । ग्रामीण कालूलाल जाट ने बताया कि वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांव में तेजाजी चौक में हो रहा, वीर तेजाजी महाराज गौशाला समिति के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित हो रही ।शनिवार से चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार रात्रि को पहला मुकाबला मिडोंलिया बनाम बूंदी के बीच खेला गया, जिसमें बूंदी ने आखरी रेड़ में मिडोंलिया को एक अंक से हराया, जिसमें बूंदी 44-43 अंकों से विजेता बनी । दुसरा मुकाबला मेजबान लखमणियास बनाम सोपुरा के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान सोपुरा 28-25 अंकों से विजेता हुई । तीसरा मुकाबला बूंदी बनाम करेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें बूंदी ने करेड़ा को दो अंकों से हराया, यानी बूंदी 40-38 से जीती ।।


