सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरिया गांव में सोमवार देर रात उसे समय एक बड़ा हादसा होने से चल गया, जब झमाझम बारिश के बाद एक कच्चा केलूपोश मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक बालक चोटिल हो गया, वहीं परिवार के अन्य सदस्य इस हादसे में बाल-बाल बच गए । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सोमवार रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई, बारिश के बाद लक्ष्मण दरोगा का कच्चा केलूपोश मकान की दीवार व केलू लकडिया सहित नीचे गिर गए, जिसकी चपेट में आने से उनके पुत्र लक्ष्मण दरोगा चोटिल हो गया, गनीमत रहेगी की इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि मकान का बेलिंडा नीचे टिक गया, नहीं तो घटना के समय लक्ष्मण की पत्नी आशा अपने चार बच्चों के साथ नीचे सो रहे थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था । लक्ष्मण दीपावली के बाद बाहर काम करने के लिए गया है ।।


