भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू पोखरणा एवं क्वींस संरक्षिका साधना भंडारी के मार्गदर्शन में कच्ची बस्ती में रह रहे परिवार के साथ दीपावली पर्व मनाया । महावीर इंटरनैशनल क्वींस की अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया चलो, इस दिवाली करे किसी और का घर रोशन”, इस भाव से अभियान चलाया जिसके तहत महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 50वीं गोल्डन जुबली वर्ष के अंतर्गत कच्ची बस्तियों में परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर संस्था की सह कोषाध्यक्ष सपना जैन कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिगावत, सुमता जैन ,पूजा जैन,अंजू भंडारी डिम्पल जैन, पूजा डुंगरवाल सभी वीराओ ने उन परिवारों में मिठाईयां, कपड़े, खिलौने और दीपक सभी वीराओ ने वितरण कर दीपावली के इस त्यौहार पर खुशियां बांटी । उपस्थित सभी परिवारों के साथ सभी वीराओ ने संकल्प लिया दीपावली पर पटाखे नहीं फोड़ने का क्योंकि पटाखे फोड़ने से इससे जीव हिंसा होती है पर्यावरण दूषित होता है जीव हिंसा न हो पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु सभी को ये सन्देश दिया ।