पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कच्ची बस्ती के लोगों को 69-ए के तहत पट्टे जारी करवाने की मांग को लेकर कच्ची बस्ती के वासियों ने भीलवाड़ा कच्ची बस्ती विकास मंच के नेतृत्व में कलक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । सौंपे ज्ञापन में बताया कि भीलवाड़ा में निवासरत गरीब लोगों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत सभी कार्यवाहियों सम्पूर्ण कर पटटे की फाईले नगर निगम भीलवाड़ा में करीबन 890 फाईले जमा हुई थी जिनकी आम सूचना भी समाचार पत्रों में नगर निगम भीलवाडा द्वारा जारी की गयी थी। मगर इतना समय व्यतित हो जाने एवं गरीब लोग नगर निगम में चक्कर लगा लगाकर थक गये और इस बाबत भीलवाडा के शहर विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में मुद्दा भी उठाया था, परन्तु आज दिनांक तक इन गरीब लोगों को उनके आसियाने के 69-ए के तहत पट्ट जारी नहीं हुये है और सभी फाईले नगर निगम भीलवाडा के कार्यालय में धूल चाट रही है और नगर निगम भीलवाडा द्वारा अभी तक एक भी पटटा गरीब परिवार को जारी नहीं किया गया है। इसलिए नगर निगम को आदेश दिया जावे की गरीब लोगों को पटटा जारी किये जावे।अगर हमारी मांगों पर जल्द ही घोर नहीं किया गया तो मजबूरन हमें इस आंदोलन को और उग्र करना पड़ेगा।