व्यावसायिक शिक्षा के दोनों ट्रेड का किया निरीक्षण
धामनिया पीएम श्री सीनियर स्कूल की गतिविधियो की ली जानकारी
काछोला 30 जून -क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भीलवाड़ा एडीपीसी डॉ कल्पना शर्मा व एपीसी डॉ राजेश शर्मा ने व्यावसायिक शिक्षा के दोनों ट्रेड इलेक्ट्रानिक्स ऐंड हार्डवेयर व फूड प्रोसेसिंग का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीपीसी डॉ शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर में राज्य स्तर पर पुरुस्कृत साईकिल के पहिये पर बना विद्युत उतपन्न प्रोजेक्ट व फूड प्रोसेसिंग में टोमेटो सॉस के निर्माण के मॉडल का अवलोकन किया साथ ही इलेक्ट्रिसिटी के तहत विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक कार्य के लिए बनाये गए मॉडल का भी निरीक्षण किया और विद्यालय में गमले और गार्डन में हो रहे पौधरोपण देखकर प्रशंसा व्यक्त की। एडीपीसी डॉ शर्मा व एपीसी डॉ मीणा को कौशल मित्र जगदीश मंत्री से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीपीसी डॉ शर्मा ने कहा कि विद्यालय के गतिविधियों का समय पर बेहतर संचालन हो और हर गतिविधियों का समय पर ऑन लाइन एंट्री करे जिससे विद्यालय ,ब्लॉक व जिले की रैंकिंग उच्च बनी रहे। वही उन्होंने कहा कि विद्यालय गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए, योजना बनाना, संसाधनों का प्रभावी उपयोग, शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी, और समुदाय के साथ जुड़ना महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर विद्यालय प्रभारी हीरा लाल शर्मा,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,एएओ राजाराम प्रजापत,राजकुमार चौधरी,उपस्तिथ थे।