काछोला 8 अक्टूबर- स्मार्ट हलचल|9 अक्टूबर गुरूवार समय सुबह 7 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक 132 केवि काछोला ग्रिड पर रख रखाव और मरम्मत कार्य होने के कारण 33 व 11 केवि ग्रिड राजगढ़,काछोला,हरपुरा, थलकलां, महुआ, मानपुरा, सुरदिया पर बिज़ली सप्लाई बंद रहेगी
जिनसे संबंधित गॉव राजगढ़ ,काछोला , सरथला ,जगपुरा , धामनिया, थलकलां ,हरपुरा ,जस्सा जी का खेड़ा, महवा, श्रीनगर , दोलपुरा, मानपुरा , रलायता कल्याणपुरा,रायसिंहपुरा, इत्यादि गॉव की विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से बंद रहेगी।यह जानकारी बिजली विभाग के जेईएन विकास मीणा ने दी।


