काछोला कस्बा नया शाहपुरा जिला बनने पर काछोला कस्बा की कोई सुध लेने वाला ही नही है,
भीषण गर्मी में लोड पड़ने पर हाँफने लगे ट्रांसफार्मर,बार बार ट्रिपिंग व बिजली कटौती से आमजन के हाल बेहाल
काछोला सहित क्षेत्र इन दिनों गर्मी में झुलसा बिजली सप्लाई सिस्टम
काछोला 25 मई -स्मार्ट हलचल/इस भीषण गर्मी में जहाँ पारा 45 डिग्री से ऊपर बढ़ रहा है तो आमजन के लिए बिजली की डिमांड भी बढ़ने लगी है,घरों में कूलर,एसी आदि से बिजली खपत बढ़ रही है।वही कस्बे में लगे ट्रांसफार्मर में अधिक लोड पड़ने पर इस भीषण गर्मी में लगातार बीते सप्ताह से ट्रांसफार्मर मानो हाँफने लगे हो और बार बार ट्रिपिंग व बिजली कटौती से आमजन का हाल बेहाल है।जिला कलेक्टर सहित अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने फील्ड में चाहे जितने आदेश निकालकर आमजन को इस भीषण गर्मी से राहत देने के आदेश दिये हो लेकिन धरातल पर लागू होना बड़ा मुश्किल है।कस्बे में रात हो दिन कभी भी बिजली कटौती हो सकती है जिसका कोई भी जवाब देने में असमर्थ नजर आता है।ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से ना तो घर से बाहर निकल सकते है और ना ही किसी भी तरह का कार्य निपटा सकते है।ना ही बिजली विभाग के एईएन,जेईएन फोन उठाते है,आये दिन बिजली कटौती से परेशान हो चुके है कभी ट्रांसफार्मर ठीक करते है तो भी फाल्ट आने पर कटौती करते है तो कभी एलडी मेसेज कहकर घण्टो बिजली कटौती हो रही।प्रशासन व बिजली निगम केअधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
दो तहसीलों में बंटा कस्बा -ग्रामीणों व उपभोक्ताओं ने बताया कि काछोला कस्बा नया शाहपुरा जिला बनने पर काछोला कस्बा की कोई सुध लेने वाला ही नही है,बिजली बिल मई माह से जहाजपुर उपखण्ड से आने लगे तो अधिकारी कर्मचारी माण्डलगढ़ तो कोई साहू जवाब देने की स्तिथि में नही है।आये दिन बिजली कटौती से आमजन का हाल बेहाल है और बाजार सुनसान है और सन्नाटा नजर आने लगा है तो कोई अपने घरों के बाहर लकड़ी,बांस,प्लास्टिक की पंखी घुमाकर काम चला रहे कैसी भी इस भीषण गर्मी से बचा जाए।