Homeभीलवाड़ाकाछोला में तेज बारिश से ताल तलैया बनी त्रिवेणी देवली सड़क मार्ग

काछोला में तेज बारिश से ताल तलैया बनी त्रिवेणी देवली सड़क मार्ग

सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को आई परेशानी

काछोला 4 अगस्त -स्मार्ट हलचल/सप्ताह भर से भारी उमस व गर्मी झेल रहे कस्बेवासियो को रविवार को हरियाली अमावस्या पर झमाझम बारिश से गर्मी से फौरी राहत मिली है,लेकिन जगह जगह जलभराव से त्रिवेणी देवली एमडीआर 134 सड़क मार्ग पर काछोला कस्बे के छोटी पुलिया के निकट जल भराव होने से इधर से गुजरने वाले वाहन चालकों ,राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।वही इस बारिश सार्वजनिक निर्माण विभाग के दावों की पोल खोल दी है,नाला सफाई के दावे धरे रह गए,करीब तीन घण्टे की बारिश से सड़क ताल तैलीया का रूप ले लिया।इन सड़क से गुजरने वालो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।पानी भरने से वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए और दो पहिया वाहनों को पैदल ही लेकर जूझते मिले। ऐसे में क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक संदीप झवर को भी सड़क पर फेले अंग्रेजी बबुल कटाई, एवं सड़क पर जल भराव की स्थिति के बारे में अवगत करा दिया परंतु इस जटिल समस्या पर ध्यान नहीं देने से शीघ्र क्षेत्र के ग्रामीण भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग करेंगे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES