Homeभीलवाड़ाकाछोला क्षेत्र में अवैध बजरी पर बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से रखी गई...

काछोला क्षेत्र में अवैध बजरी पर बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से रखी गई पैनी नजर, 7 बजरी भरे ट्रेक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी जब्त, चार गिरफ्तार

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और काछोला थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ काछोला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 1 जेसीबी मशीन जब्त की है यह कार्रवाई ककरोलिया घांटी ग्राम पंचायत के चोहली गांव के पास शुक्रवार देर रात विशेष अभियान के तहत की गई पुलिस जिला स्पेशल टीम द्वारा अवैध बजरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया ड्रोन से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन किया जा रहा था कार्रवाई के दौरान मौके से कई वाहन पकड़े गए जब्त किए गए सभी वाहनों को काछोला थाने में खड़ा करवाया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है खनन विभाग द्वारा नियमानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी यह कार्रवाई आईपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई जिला पुलिस विशेष टीम की इस कार्रवाई से अवैध बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है । वही अवैध बजरी खनन में लिप्त चार आरोपी लादूलाल गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर, शैतान गुर्जर और हेमराज गुर्जर को गिरफ्तार किया । इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना काछोला के थानाधिकारी मालीराम ने किया। टीम में उपनिरीक्षक बालकिशन, श्रवण कुमार, इन्द्रराज सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निर्देशन व कोटड़ी वृत के पुलिस उप अधीक्षक सुरेश डाबरिया के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES