काछोला । विक्रम सिंह
काछोला में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर आज सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक बाजार बंद रहेंगे.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार मंत्री ने बताया की सभी ग्रामवासि सुबह 10:00 बायपास चौराहा पर इकट्ठा होंगे. यहां से जुलूस के रूप में सदर बाजार बस स्टेंड. गोल चबूतरा होते हुए सभी साथ चलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन. तहसील कार्यालय काछौला. नायब तहसीलदार कैलाश चंद मीणा को सौंपेंगे