आगामी अनावरण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू
काछोला, विक्रम सिंह । काछोला कस्बे के बस स्टैंड परिसर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का विधिवत स्थापना समारोह हर्षोल्लास और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रतिमा की स्थापना की गई इस ऐतिहासिक अवसर पर कस्बे सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम महाराणा प्रताप स्मारक अभियान संस्था एवं काछोला ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया लक्ष्मणगढ़ चौराहे से प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ वाहन रैली के रूप में स्थापना स्थल तक लाया गया रैली के दौरान मार्ग में पुष्प वर्षा की गई, जिससे पूरे कस्बे में देशभक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला जगह-जगह नागरिकों ने रैली का स्वागत कर महाराणा प्रताप अमर रहें के जयघोष लगाए
कार्यक्रम में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, काछोला ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई, आयोजन समिति के संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भामाशाह, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे अतिथियों ने महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और आत्मसम्मान की प्रेरणा देती रहेगी
वहीं आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिमा के भव्य अनावरण समारोह को लेकर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं अनावरण कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव-गांव आमंत्रण देने, मंच, सजावट, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है प्रतिमा स्थापना के साथ ही काछोला क्षेत्र में गौरव और इतिहास से जुड़ाव की भावना और अधिक सशक्त हुई है, वहीं आगामी अनावरण समारोह को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है
कार्यक्रम के दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल काछोला ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी सार्वजनिक धर्मशाला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ( गुड्डू बन्ना ) डॉक्टर एन के सोनी करणी सेना प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह काछोला सावन मंत्री सम्पत सिंह सोलंकी अमर सिंह सोलंकी सत्यनारायण वैष्णव घनश्याम पोरवाल कन्हैया लाल धाकड़ कैलाश प्रजापत हेमेंद्र सिंह सोलंकी विजयराज सोनी भगवान मंत्री सत्यनारायण बलाई हरीश चौधरी कैलाश धाकड़ पप्पू धाकड़ प्रेमचंद धोबी सांवर भील सोनू धोबी
व क्षेत्र के व कस्बे के सर्व समाज के प्रबुद्धजन ग्रामीण मौजूद रहे


