आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए त्यौहार
काछोला 1 जुलाई -स्मार्ट हलचल/मोहर्रम पर्व को लेकर काछोला थाने में सीएलजी बैठक थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के सानिध्य में हुई।बैठक के दौरान मुहर्रम पर निकलने वाले ताजिये को लेकर चर्चा की।सदस्यों के साथ शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की।ताजिये मार्ग को लेकर साफ सफाई,बिजली के ढीले तारो को सही करवाने की मांग की।थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने लाइसेंसधारी हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी से जानकारी ली और बताया कि शनिवार 5 जुलाई को रात में व रविवार 6 जुलाई को दिन में ताजिया निकाला जाएगा। थाना प्रभारी ने
मीटिंग में सभी लोग शांति प्रेम व्यवस्था से धार्मिक उत्सव व त्यौहार मनाए और आपस में आपसी सौहार्द,भाईचारा,अमन, चैन तथा शांति बनी रहे ।इसी को लेकर चर्चा की गई जुलूस के समय एवं मार्ग को लेकर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर संदीप सोनी,सत्य नारायण वैष्णव,सत्यनारायण बलाई,लाइसेंसधारी हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी,उमराव सिंह सोलंकी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,राजेश गगरानी,कैलाश गगरानी,कमालुद्दीन रँगरेज,वासुदेव पालीवाल,अब्दुल सलाम रँगरेज,असलम रँगरेज,एएसआई इंदराज मीणा,राजेश मीणा,विकास मीणा,सोमेश कुमार,दानिश मोहम्मद सहित आदि उपस्तिथ थे।