जिन पर कृपा राम करे, वह पत्थर भी तैर जाते हैं
काछोला गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर संगीतमय भजनों की दी स्तुति
काछोला 21जून, |स्मार्ट हलचल।श्री बजरंग मानस मंडल काछोला की ओर से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर प्रस्तुत की गई । इसमें मानस मंडल की अध्यक्ष डॉ. कैलाश चंद्र वैष्णव ने जिन पर कृपा राम करे, वह पत्थर भी तैर जाते हैं, भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा युवा नेता संदीप सोनी, सरपंच रामपाल बलाई ने किया। ज्वाला म्यूजिकल ग्रुप के ज्वाला प्रसाद, भगवती प्रसाद राव, आदि उपस्थित थे।