पुलिया का कुछ हिस्सा ही क्षतिग्रस्त, आवागमन निरंतर चालू
जिला कलेक्टर ने दिये निर्देश -जल्द करवाई जाये क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत
भीलवाड़ा, 31 जुलाई। स्मार्ट हलचल|कुछ माध्यम एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह भ्रामक खबर प्रसारित की जा रही है कि काछोला से कटारिया खेड़ा होते हुए उमेदपुरा गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर हाल ही में निर्मित पुलिया हालिया बारिश में पूरी तरह बह गई है।
उपखंड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर जांच करवाई गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि पुलिया का केवल एक हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि शेष संरचना सुरक्षित है और मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से जारी है।
संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, जिससे मार्ग की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अनुरोध है कि भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें , जिला प्रशासन हर संभव स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखे हुए है एवं समस्त अधिकारी फील्ड में सजग व तत्पर रहते हुए कार्य कर रहे हैं।