विक्रम सिंह @काछोला
काछोला थाना क्षेत्र के कटारिया खेड़ा गांव में चोरों ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया गांव स्थित रडी के सगस जी के स्थान पर रखा दानपात्र अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ दिया गया घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और काछोला पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर का दानपात्र नवरात्र से नवरात्र में ही खोला जाता है रविवार सुबह जब पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो दानपात्र टूटा हुआ मिला दानपात्र से नकदी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है ग्रामीण रतन लाल गुर्जर ने बताया कि हर नवरात्र से नवरात्र में दान पात्र खोलने पर लगभग पचास हजार की राशि निकलती थी इससे अंदेशा लगाया गया कि दान पात्र में राशि थी ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है फिलहाल काछोला पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ व जांच की जा रही है ।













