विक्रम सिंह
काछोला । काछोला कस्बे में ग्राम पंचायत काछोला द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं जानकारी के अनुसार 16 जनवरी शुक्रवार को महाराणा प्रताप की मूर्ति की भव्य स्थापना की जाएगी महाराणा प्रताप स्मारक संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी एवं राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मूर्ति को कस्बे सहित आसपास के गांवों के सर्व समाज के लोगों द्वारा गाजे बाजे व वाहन रैली के साथ पुष्प वर्षा करते हुए काछोला बाईपास लक्ष्मणगढ़ चौराहे से काछोला बस स्टैंड लाया जाएगा दोपहर सवा एक बजे बस स्टैंड पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की विधिवत स्थापना की जाएगी मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत व संस्थान द्वारा काछोला सहित आसपास के प्रत्येक ग्रामीण को आमंत्रित किया जा रहा हे आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने के लिए ग्राम पंचायत व संस्थान की टीम दिन-रात तैयारियों में जुटी हुई है काछोला प्रशासक रामपाल बलाई ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन व महाराणा प्रताप स्मारक संस्थान के सहयोग से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संपन्न हो सके मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे । कार्यक्रम को लेकर संस्थान के संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी सार्वजनिक धर्मशाला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ( गुड्डू बन्ना ) काछोला ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई कैलाश धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई पप्पू धाकड़ नारायण माली मुकेश प्रेमचंद धोबी भगवान मंत्री आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम की व्यवस्थाओं लेकर जुट हुए हे सहित कस्बे के अलग अलग समाजों के प्रबुद्धजन द्वारा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे हुए है ।


