विक्रम सिंह
काछोला । काछोला कस्बे के खटीक मोहल्ले में अज्ञात कारणों से एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया और तत्काल काछोला पुलिस को सूचना दी गई मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है सूचना पर काछोला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार डाबरिया, काछोला थाना प्रभारी मालीराम तथा उप निरीक्षक बालकिशन शर्मा भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाइश की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की देर शाम काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर हे ।


