Homeभीलवाड़ाकाछोला क्षेत्र से खनिज राजस्व देने वाला मार्ग बदहाल, धूल ने छीना...

काछोला क्षेत्र से खनिज राजस्व देने वाला मार्ग बदहाल, धूल ने छीना आमजन का सुकून

विक्रम सिंह

कछोला । क्षेत्र में सर्वाधिक खनिज राजस्व देने वाले राजगढ़ से धनवाड़ा चौराहा तक के मार्ग की हालत अत्यंत खस्ताहाल बनी हुई है इस मार्ग से गुजरने वाले आमजन को धूल के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिनभर उड़ती धूल से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, वहीं सड़क किनारे स्थित खेतों की फसलों पर धूल की मोटी परत जम गई है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है
ग्रामीण कालू ने बताया इसी मार्ग पर क्षेत्र की अधिकांश विभिन्न खनिज खदानें स्थित हैं, जिनसे प्रतिदिन भारी मात्रा में खनिज परिवहन होता है इसके बावजूद टूटी-फूटी सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव तक नहीं किया जा रहा, जिससे धूल की समस्या और विकराल रूप लेती जा रही है

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र से सर्वाधिक डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड देने वाला है, लेकिन इसके बावजूद मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिन पर अक्सर तिरपाल भी नहीं ढका होता इससे उड़ने वाली धूल और गिट्टी के कारण छोटे वाहन चालकों व राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है
ग्रामीणों ने संबंधित विभागों व प्रशासन से मांग की है कि मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, नियमित पानी का छिड़काव सुनिश्चित हो तथा खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर तिरपाल ढकने की सख्ती से पालना कराई जाए, ताकि आमजन और किसानों को राहत मिल सके ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES