काछोला । काछोला में आज बस स्टैंड के नजदीक बाग के बाला जी रोड व बजरंग व्यामशाला के बाहर पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पौधारोपण किया । काछोला सार्वजनिक धर्मशाला ट्रस्ट के संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी ने बताया कि आज काछोला निवासी कैलाश चंद प्रजापति द्वारा गांव की मुख्य जगह पर पौधारोपण किया । जिसमें प्रजापति द्वारा आम , बड़,नीम अशोक , कदम आदि के पौधे लगाकर उनके सुरक्षा के गार्ड लगाकर पौधे को पालने की जिम्मेदारी ली , इस दौरान काछोला सरपंच रामपाल बलाई ने कहा कि काछोला ग्राम पंचायत की सभी सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या पौधारोपण किया जाएगा । पौधारोपण के दौरान काछोला सरपंच रामपाल बलाई सार्वजनिक धर्मशाला ट्रस्ट के संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, डॉक्टर एन के सोनी, रमेश चंद्र बसेर वार्डपंच घनश्याम पोरवाल सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई कैलाश धाकड़ प्रेमचंद धोबी, पप्पू धाकड़ , संजय पारीक आदि मौजूद रहे । पर्यावरण प्रेमी कैलाश चंद्र प्रजापति ने कहा कि गांव में इस प्रकार प्रमुख जगहों पर पौधे लगाए जायेंगे जिससे प्रकृति की सौंदर्यता व वातावरण खुशनुमा बना रहे ।