विक्रम सिंह
काछोला । काछोला कस्बे में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई इस अवसर पर बाग के बालाजी मंदिर परिसर में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया
काछोला ठा वंश प्रदीप सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम काछोला के वरिष्ठजनों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सानिध्य में आयोजित हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के त्याग, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है ।
कार्यक्रम के दौरान समाज में राष्ट्रभक्ति, स्वाभिमान और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया गया अंत में सभी उपस्थितजनों ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान ठा वंश प्रदीप सिंह सोलंकी डॉक्टर एन के सोनी सार्वजनिक धर्मशाला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ( गुड्डू बन्ना ) काछोला प्रशासक रामपाल बलाई सम्पत सिंह सोलंकी सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सूरतराम गगरानी मुरली मनोहर मूंदड़ा भगवान मंत्री सोनू लक्ष्कार निरंजन सिंह सोलंकी सोहन जीनगर रामचंद्र तिवाड़ी छोटू लाल आचार्य घिसु सिंह आदि ग्रामीण व प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।













