Homeभीलवाड़ाकाछोला के जायरीन मक्का मदीना के मुकद्दस सफर उमराह के लिए रवाना...

काछोला के जायरीन मक्का मदीना के मुकद्दस सफर उमराह के लिए रवाना हुए जायरीन

काछोला के जायरीन मक्का मदीना के मुकद्दस सफर उमराह के लिए रवाना
काछोला 14 जनवरी -काछोला कस्बे के हाजी मोहम्मद हासम लजवान के परिवार से चार सदस्य सऊदी अरब के मक्का मदीना के मुकद्दस सफर उमराह को लेकर कस्बे में जलसा निकला।जलसा में उमराह सफर में जाने वाले हाजी मोहम्मद हासम लजवान,हज्जन जेबुन बाई,अब्दुल गफ्फार लजवान,आसिफा बानू मदनी ट्यूर के डायरेक्टर हाजी मोहम्मद आरिफ मीर बीगोद के साथ
काछोला, बागोर, भीलवाड़ा ,बीगोद, डिग्गी मालपुरा, जाहजपुर, शक्करगढ़,सरवाड़ के
24 जायरीनों के जत्थे के साथ 22 दिवसीय जियारत को लेकर रविवार शाम जयपुर से सऊदी अरब के जद्दा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।जियारत पर जाने वाले मदीना में रोजा ए मुबारक व खाना ए काबा की जियारत के साथ ही सऊदी अरब के पवित्र स्थानों की जियारत करेंगे।इससे पहले उनके सगे सम्बन्धियो,परिजनों,साथियों ने जुलूस के दौरान फूल माला पहना कर मुबारकबाद दी और कहा कि खुदा से दुआ करे कि उन्हें भी मक्का मदीना का दीदार हो सके और देश अमन, चैन,खुशहाली,आपसी भाईचारा बना रहे कि भी दुआ करे। इस मौके पर मौलाना गुलाम मुस्तफा,हाजी अब्दुल हमीद लजवान,हाजी ईशाक मोहम्मद,हाजी अब्दुल कादिर,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,डॉ एन के सोनी,कैलाश धाकड़,रफ़ीक़ मोहम्मद मंसुरी,मोहम्मद युनुस रँगरेज,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,बाबू मेवाती,मोहम्मद सद्दीक लजवान,फारूक लजवान,अय्यूब मोहम्मद,सलीम मोहम्मद,इदरीश लजवान सहित सैकड़ों मुस्लिम जनों ने फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES