काछोला 5 जुलाई- काछोला थाना क्षेत्र में आज सवेरे चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही राजस्थान रोडवेज में से थाना प्रभारी ने अवैध रूप से डोडा चुरा ले जा रहे दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही एक राजस्थान रोडवेज बस में दो महिलाएं और उनके साथ एक व्यक्ति हे जो अवैध रूप से बस में डोडा चुरा ले जा रहे हे जिस पर थाना प्रभारी मय जाब्ता रोडवेज को काछोला बाईपास लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर रुकवाकर चेक किया तो अचानक पुलिस को देखते हक्का बक्का हो गए पुलिस ने जाकर पुछताछ की तो उन्होंने चित्तौड़गढ़ से डोडा चुरा लाना बताया ।
पकड़े गए अपराधी निर्मल सिंह पिता काका सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सुखानंद पुलिस थाना समालसर जिला मोगा ( पंजाब)
जसवीर कोर पुत्री लखवीर सिंह उम्र 46 वर्ष लम्बावली जिला फरीदकोट ( पंजाब )
कर्मजीत कोर पत्नी दर्शन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी भेषी भागा पुलिस थाना मानसा ( पंजाब ) को थाने लाकर पुछताछ की तो उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले से डोडा चुरा लाना बताया गया तथा पंजाब ले जाना बताया ।
काछोला थाना प्रभारी ने बताया कि सिपाही विकास सिंह मीणा व नेतराम गुर्जर को सूचना मिली कि रोडवेज में दो महिलाएं जिनके साथ एक व्यक्ति हे जिनके पास एक बेग हे जिनमें डोडा चुरा भरा हुआ हे जिस पर दोनों सिपाहियों ने बस को रुकवा कर कारवाई की हे, जिसमें लगभग 3 व,4 बेग में 45 किग्रा डोडा चुरा बरामद किया हे ।
काछोला पुलिस गठित टीम मैं यह लोग थे सम्मिलित-थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी, हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी, सिपाही नेतराम गुर्जर, विकास सिंह मीणा जयनारायण गुर्जर, अजय साहू ।
कारवाई में विशेष योगदान :- नेतराम गुर्जर, विकास सिंह मीणा का रहा है।