काछोला 13 अगस्त-स्मार्ट हलचल/कस्बे में मंगलवार को डाकघर काछोला में डॉ एन के सोनी,मुरली मूंदड़ा,प्रीतम सोनी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने डाकघर में ऑफिस कार्य से आये भीलवाड़ा हेड पोस्ट ऑफिस से सुपरिटेंडेंट शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर भीलवाड़ा मुख्य डाकघर से आये सिस्टम मैनेजर इस्लामुद्दीन रँगरेज,मुकेश कुमावत,पोस्ट मास्टर नेहा खत्री से आधार कार्ड से सम्बंधित नया आधार बनाने व संशोधन को लेकर मिले जिस पर सिस्टम मैनेजर रँगरेज व कुमावत ने बताया कि इसी सप्ताह में प्रिंटर आते ही आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य शुरू हो जाएंगे।