Homeभीलवाड़ाकाछोला के राजगढ़ में 2 दिवसीय एसएमसी–एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

काछोला के राजगढ़ में 2 दिवसीय एसएमसी–एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

काछोला ।स्मार्ट हलचल|पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में अधीनस्थ विद्यालयों के एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों के लिए आयोजित गैर-आवासीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ यह प्रशिक्षण शिविर 17 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया गया शिविर में पीईईओ क्षेत्र के अधीनस्थ 9 विद्यालयों के कुल 54 एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों ने सहभागिता की प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, सामुदायिक सहभागिता तथा सरकार की विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी देना रहा कार्यक्रम प्रधानाचार्य शिवराज मीणा एवं उप प्रधानाचार्य शोभागमल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति के रूप में हरिराम जाट ने एसएमसी–एसडीएमसी की भूमिका, दायित्व एवं अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी प्रशिक्षण शिविर का संचालन स्थानीय विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद अली रंगरेज ने किया समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए विद्यालय विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES