काछोला । बनास नदी पर बने बांधो में पानी की आवक जारी है । बांधो के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है । क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी पर बने तीनो पुलिया पर आवागमन बंद हे । पुलिया पर अत्यधिक मात्रा में पानी होने पर कोई जनहानि ना हो इस कारण से काछोला थाना पुलिस का जाब्ता तीनों पुलिया पर तैनात है । थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया की बनास नदी उफान पर होने के कारण क्षेत्र में बने चैनपुरा थल कला व चोहली पुलिया पर बेरीकेटिंग कर जाब्ता तैनात किया है व नदी क्षेत्र में रहने व आने जाने वाले आमजन से अपील की हे की पानी से दूर रहे ।